
रायपुर, 02 जुलाई 2025/शासकीय प्राथमिक शाला, जनता कॉलोनी गुढ़ियारी में शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण के तहत तीन नए शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इससे अब कुल 8 शिक्षक 235 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। पहले सिर्फ 5 शिक्षक ही थे, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।
प्रधान पाठिका रूपलता कानेकर ने बताया कि नई नियुक्तियों से अब छात्रों को संतुलित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि इससे शैक्षणिक परिणामों में निश्चित ही सुधार होगा। शासन की इस पहल के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया।
मुख्य बिंदु:
-
पहले थे केवल 5 शिक्षक, अब संख्या हुई 8
-
235 विद्यार्थियों को मिलेगा संतुलित शिक्षण
-
शासन के युक्तियुक्तकरण से मिली राहत
-
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम