
रायपुर, 02 अक्टूबर 2024: पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ को सुंदर और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर राज्य में स्वच्छता ने जनआंदोलन का रूप ले लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करना जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में वन मंत्री ने कहा कि राज्य में स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर काम किया गया है। रायपुर सांसद ने कहा कि स्वच्छता से बीमारियों से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर कई विधायक, अधिकारी, सफाईकर्मी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।