छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIM रायपुर में आयोजित 60वें अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पूरे परिवार से आत्मीय मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीएम साय ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया।
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच परिवार का हाल-चाल पूछा, बच्चों से स्नेहपूर्वक बात की और आशीर्वाद दिया, जो जीवन भर याद रहने वाला अनुभव है। CM साय ने बताया कि परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ प्रधानमंत्री के सान्निध्य में बैठने का अवसर मिला, जो बेहद भावुक और प्रेरणादायी क्षण था। उन्होंने इस आत्मीय भेंट के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक आभार जताया।









