
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर होने का एलान कर दिया। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को ‘इंडिया’ गठबंधन से अपनी दूरी बनाते हुए कहा कि वह अब विपक्षी गठजोड़ का हिस्सा नहीं है और इसका नेतृत्व करने में कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर सवाल उठाया। वहीं, इसपर अब कांग्रेस की तरफ से भी बयान सामने आया है और आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है।AAP नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “हमने हमेशा AAP की मंशा पर सवाल उठाया था कि उनका INDIA गठबंधन या भाजपा के खिलाफ किसी भी गठबंधन का समर्थन करने का इरादा नहीं था। वे सुविधा के लिए INDIA गठबंधन में शामिल हुए थे, उनका असली मकसद सत्ता भोगना, लक्ष्मी जी की सेवा करना है, उन्हें वही करना है जो भाजपा कहती है”