
रायपुर-छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूर्व नक्सलियों से वीडियो कॉल से बातचीत की। इसे लेकर कांग्रेस ने नक्सलियों का महिमा मंडित कर शहीदों का अपमान करना बताया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि गृहमंत्री उनका महिमा मंडित करते हैं, यह बेहद दुर्भाग्य जनक और निंदनीय है। गृहमंत्री नक्सली के घर लाल भाजी की दावत उड़ाने की इच्छा व्यक्त करते हैं। यह नक्सली वारदात में मारे गए आम नागरिक और शहीदों के परिजनों के जख्मों पर नमक छिड़कना है। सरकार नक्सलियों के पक्ष में खड़ी है।
अपराध और अपराधियों को मिल रहा बढ़ावा
धनंजय ठाकुर ने कहा कि गृहमंत्री विजय शर्मा को नक्सल वारदात में शहीद जवान और आम नागरिकों के परिजनों से चर्चा करते उनके बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और उनके सुख दुख को समझते। गृहमंत्री का पूर्व नक्सली से चर्चा करना कहीं ना कहीं नक्सलवाद के प्रति सरकार के नरम रुख को दिखाता है। इससे अपराध और अपराधियों को बढ़ावा मिलता है।