
देश में मिले 54,069 नए मरीज, 1321 की गई जान
रायपुर। छत्तीसगढ़ दूसरी लहर लगभग थमने के बाद फिर से मरीज बढऩे लगे हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ में मरीज तो कम मिल रहे हैं पर बस्तर ने चिंता बढ़ा कर रखी है। यहां पिछले पांच दिन से मरीज कम नहीं हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में देश में पिछले २४ घंटे में 421 मरीज मिले हैं. वहीं पिछले 5 मरीजों की मौत हुई है। सभी जिलों में मरीज कम मिले हैं पर बीजापुर में कोरोना के मरीज चिंता बढ़ा रहे हैं। बीजापुर में आज भी सर्वाधिक 50 नये केस मिले हैं, वहीं सुकमा में 43 नये मरीज आये हैं। इन दो जिलों में ही पिछले करीब 5 दिन से सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं।
देश में कम हो रही संक्रमितों की संख्या
कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। राहत की बात ये है कि कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में भारी गिरावट आई है। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी भी चिंता का विषय है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 54,069 नए मामले सामने आए और 1,321 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 से अधिक मामले सामने आए हैं।










