
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा कैंप में तैनात CRPF के जवान शशि भूषण कुमार ने शनिवार को अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। CRPF की द्वितीय वाहिनी की एक कंपनी मिनपा में तैनात है।
जानकारी के अनुसार, सुबह कैंप में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। साथी जवानों ने शशि भूषण के कमरे में पहुंचकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा था, पास ही उसकी सर्विस राइफल थी। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई, लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका। शशि भूषण, बिहार के गया जिले का निवासी था और हाल ही में छुट्टी से लौटा था। सुकमा SP किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की।
राज्य सरकार के अनुसार, 2019 से जून 2025 तक छत्तीसगढ़ में 177 सुरक्षाकर्मियों ने पारिवारिक समस्याओं, बीमारी और अन्य कारणों से आत्महत्या की है। शशि भूषण नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी पर थे। अधिकारियों का मानना है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक हो सकता है। पुलिस और CRPF इस मामले की जांच कर रही है।