
धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम देमार में एक सीआरपीएफ जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सीआरपीएफ जवान का नाम सुरेश सोनवानी 35 वर्ष निवासी ग्राम देमार है। बताया जाता है कि उसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के पुलवामा में थी।
सुरेश सोनवानी एक महीने की छुट्टी में घर आया था। कल जब घर पर कोई नहीं था, तभी सुरेश सोनवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब जवान की मां सामाजिक बैठक से घर लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर कोई आवाज नहीं आ रही थी। आसपास के लोगों को बुलवाकर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर घुसकर देखा तो सुरेश फंदे पर लटकता मिला। स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बताया जाता है कि पिछले 3 साल से उसकी पत्नी विवाद के बाद मायके में रह रही थी। उसका एक 7 साल का बच्चा भी है। छुट्टी में आने के बाद पत्नी को मनाकर फिर घर लाया था, लेकिन 20 दिन पहले फिर दोनों में विवाद हो गया। जिससे उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई। इसके बाद सीआरपीएफ जवान परेशान रहने लगा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।