छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में डिजिटल अरेस्ट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक सब-इंस्पेक्टर (SI) को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया। गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित CRPF कैंप में तैनात SI आर. महेंद्र को फ्रॉड कॉलर ने 17 दिनों तक झांसे में रखकर 22 लाख रुपये ठग लिए। मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों और साइबर अपराधियों की नई रणनीतियों को उजागर करती है।
पुलिस के अनुसार, SI आर. महेंद्र को एक फ्रॉड कॉलर ने संपर्क किया, जिसने खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया, दिल्ली का कर्मचारी बताया। कॉलर ने दावा किया कि महेंद्र के आधार कार्ड का उपयोग कर एक सिम कार्ड लिया गया है, जिसके जरिए गैरकानूनी गतिविधियां की जा रही हैं। कॉलर ने धमकी दी कि दो घंटे के भीतर सिम बंद कर दिया जाएगा और इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज की जा रही है। इस डर के माहौल का फायदा उठाते हुए, साइबर ठग ने SI को 17 दिनों तक अपने जाल में फंसाए रखा और विभिन्न बहानों से 22 लाख रुपये हड़प लिए।
ठगी का अहसास होने पर SI आर. महेंद्र ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि साइबर अपराधी ने डिजिटल अरेस्ट की रणनीति का उपयोग किया, जिसमें पीड़ित को गैरकानूनी गतिविधियों में फंसाने की धमकी देकर मानसिक दबाव बनाया जाता है। पुलिस अब कॉल डिटेल्स, बैंक ट्रांजेक्शन और संदिग्धों की पहचान के लिए तकनीकी जांच कर रही है। गांधीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल की मदद से ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
डिजिटल अरेस्ट स्कैम में साइबर अपराधी फर्जी सरकारी अधिकारियों, पुलिस, या जांच एजेंसी के कर्मचारियों के रूप में कॉल या मैसेज करते हैं। वे पीड़ितों को मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग तस्करी, या अन्य अपराधों में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठते हैं। इस मामले में एक CRPF सब-इंस्पेक्टर जैसे जागरूक व्यक्ति का शिकार बनना चिंता का विषय है। हाल के महीनों में देशभर में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़े हैं, जिसमें गुजरात में 147.74 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की रिकवरी और कोलकाता में 47 लाख रुपये की ठगी के मामले सामने आए हैं।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉलर पर भरोसा न करें, खासकर जो सरकारी अधिकारी बनकर धमकी देते हों। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करना चाहिए। साथ ही, बैंक खातों या आधार कार्ड की जानकारी किसी के साथ साझा न करने की हिदायत दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर साइबर जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
Related
CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.
By Reporter 1 /
October 28, 2025 /
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध टूटने के बाद एक युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर शव जला दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते...
By User 6 /
November 2, 2025 /
नवा रायपुर। सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री ने उन बच्चों से मुलाकात की जिनका हाल ही में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उनके सपनों, इच्छाओं...
By Rakesh Soni /
October 31, 2025 /
रायपुर,। छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवम्बर का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज...
By Rakesh Soni /
November 2, 2025 /
जिले में लगातार चाकूबाजी और हत्या के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी में हत्या की वारदात सामने आई है। जहां मामूली बात पर जीजा-साले के बीच शुरू...
By User 6 /
November 2, 2025 /
रायपुर, 1 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर राज्य को उसका बहुप्रतीक्षित और भव्य विधानसभा भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर में नव निर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण कर राज्य को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक...
By User 6 /
October 29, 2025 /
CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ रायपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है। मामला अग्रसेन महाराज, पंडित दीनदयाल...
By Rakesh Soni /
October 28, 2025 /
भिलाई: नेवई थाना अंतर्गत 19 अक्टूबर की रात्रि नेवई भाठा क्षेत्र में नेवई पुलिस की टीम जुआ पकड़ने गया था। इस दौरान आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा के मोटर साइकिल में आग लगा दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने नेवई...
By User 6 /
November 2, 2025 /
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। अपनी माताजी से किसी बात को लेकर नराज हो सकते हैं। अपनी संतान को संस्कारों व...
By Reporter 1 /
October 28, 2025 /
देश की राजधानी दिल्ली के चर्चित एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में पीड़िता के पिता ने यह स्वीकार किया है कि उसने ही झूठे एसिड अटैक की साजिश रची थी...
By User 6 /
October 29, 2025 /
रिपोर्ट: अशोक महावर:उज्जैन। कार्तिक माह की पहली सवारी के साथ पूरे उज्जैन में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान मनमहेश की सवारी निकाली गई। सवारी से पहले मंदिर...