रायपुर, 15 नवंबर 2024 // प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत हितग्राही सर्वेक्षण कार्य का आज से प्रदेशभर में शुभारंभ हो गया। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के शहरी क्षेत्र के आवासहीनों को पक्का आवास मिलेगा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली के स्वामी आत्मानंद स्कूल, दाऊपारा में सर्वेक्षण कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने मुंगेली के वार्ड क्रमांक 16 में धन्नू निर्मलकर और सुजीत पतरस के घर जाकर हितग्राही सर्वेक्षण किया और पीएम आवास के लिए उनके आवेदन फार्म भरवाए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
डिप्टी सीएम साव ने इस अवसर पर कहा कि आज राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस, गुरु नानक जयंती, देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा है। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के प्रथम चरण का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित नहीं रहेगा। शहरी गरीबों का पक्का मकान का सपना अब पूरा होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसा उदाहरण है जो बताता है कि जब एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बनता है तो उसे गरीबों की चिंता होती है। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का पक्का मकान हो और वह अपने परिवार के साथ सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सके। इस सपने को साकार करने का बीड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है।
साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कार्य निरंतर हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शहरी क्षेत्र के हितग्राही सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता से करें और अधिक से अधिक संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठाएं।
कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण दोनों में जिले में बेहतर कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, जो व्यक्ति आवास योजना से वंचित हैं, उनके नाम जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन की टीम हर गरीब के सपने को साकार करेगी।
सूडा के सीईओ शशांक पाण्डेय ने बताया कि रैपिड असेसमेंट सर्वे के प्रथम चरण में ऐसे लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा, जिन्हें पिछले दो वर्षों में आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इन लाभार्थियों का विवरण यूनिफाइड वेब पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। द्वितीय चरण में शहर के प्रमुख स्थानों पर शिविर आयोजित कर इच्छुक लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त कर विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। तीसरे चरण में डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा। नवीन आवासों के लिए आवेदन करने हेतु https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/OpenN/EligiblityCheck.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित नगरीय निकाय के कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।
डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण निर्माण वाले हितग्राहियों को चाबी सौंपी और जनजातीय गौरव दिवस के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध टूटने के बाद एक युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर शव जला दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते...
रायपुर,। छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवम्बर का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज...
जिले में लगातार चाकूबाजी और हत्या के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी में हत्या की वारदात सामने आई है। जहां मामूली बात पर जीजा-साले के बीच शुरू...
CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ रायपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है। मामला अग्रसेन महाराज, पंडित दीनदयाल...
देश की राजधानी दिल्ली के चर्चित एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में पीड़िता के पिता ने यह स्वीकार किया है कि उसने ही झूठे एसिड अटैक की साजिश रची थी...
जशपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने कुनकुरी स्थित छठ घाट पर उषा अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। https://www.youtube.com/live/MoCAuW3vvAc?si=3fyW1nJdEEWMksjF लोक आस्था और...
रिपोर्ट: अशोक महावर:उज्जैन। कार्तिक माह की पहली सवारी के साथ पूरे उज्जैन में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान मनमहेश की सवारी निकाली गई। सवारी से पहले मंदिर...
CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को रायपुर प्रवास पर आने वाले हैं। वे इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजधानी और नवा रायपुर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारियां जोरों...
भिलाई: नेवई थाना अंतर्गत 19 अक्टूबर की रात्रि नेवई भाठा क्षेत्र में नेवई पुलिस की टीम जुआ पकड़ने गया था। इस दौरान आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा के मोटर साइकिल में आग लगा दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने नेवई...
रायपुर, 1 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर राज्य को उसका बहुप्रतीक्षित और भव्य विधानसभा भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर में नव निर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण कर राज्य को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक...