
नई दिल्ली-धरना-प्रदर्शन करने वाले ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को हांगझोउ में होने जा रहे एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री मिल गई है। अब उन्हें चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं लेना होगा, जबकि जंतर-मंतर मैदान पर प्रदर्शन करने वाले अन्य चार रेसलर्स को 22-23 जुलाई को दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में होने वाले ओपन ट्रायल में हिस्सा लेना होगा। WFI की एडहॉक कमेटी के मेंबल भूपेंदर सिंह बाजवा ने कहा है, ‘हम सभी श्रेणियों में ट्रायल आयोजित करेंगे, लेकिन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा में विजेताओं को स्टैंडबाय के रूप में रखा जाएगा।’ इन कैटेगरी से बजरंग और विनेश भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि ट्रायल जीतने वाले रेसलर्स स्टेंड बाय रहेंगे। अन्य पहलवानों ने इसका विरोध किया है और कोर्ट जाने की धमकी दी है। एड हाॅक पैनल ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का नाम ट्रायल की लिस्ट में रखा है। लेकिन पैनल के सदस्य अशोक गर्ग ने बताया कि दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है।