
शभर के सैकड़ों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए अहमदाबाद की दिव्या वाधवा ने मिस टीन दिवा 2025 का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। देशभर के सैकड़ों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए अहमदाबाद की दिव्या वाधवा ने मिस टीन दिवा 2025 का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। जयपुर स्थित जी स्टूडियो में हुए इस ग्रैंड फिनाले में दिव्या ने आत्मविश्वास, मंच उपस्थिति और बहुभाषी दक्षता के दम पर खिताब अपने नाम किया।
दिव्या की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही आरना चतुर्वेदी रनरअप रहीं। प्रतियोगिता में तीन अन्य प्रमुख खिताबों की भी घोषणा की गई। सुद्धि महेश को मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का खिताब मिला। रुचि जादव मिस टीन मल्टीनेशनल 2025 बनीं। वहीं, निरंजना तिवारी को मिस टीन यूनिवर्स 2025 का ताज पहनाया गया।
अपने सिर पर ताज सजते ही भावुक हुई दिव्या वाधवा ने कहा कि यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर उस भारतीय लड़की की जीत है, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहती है। मैं इस ताज को उन सभी के नाम करती हूं जो इस सफर में मेरे साथ थे। उन्होंने विशेष रूप से ग्लैमानंद सुपरमॉडल के डायरेक्टर निखिल आनंद का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहा।