जयपुर के बीट बाक्सर दिव्यांश कचोलिया और भरतपुर के बांसुरी वादक मनुराज सिंह राजपूत की जोड़ी ने रविवार की रात सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट सीजन-9 का खिताब जीत लिया है। जनता से मिले वोटों के आधार पर विजयी बने दिव्यांश और मनुराज को पुरस्कार स्वरूप 20 लाख रुपये और एक कार दी गई। फाइनल में पहुंचे शीर्ष सात प्रतिभागियों में से जबलपुर की इशिता विश्वकर्मा पहली और दिल्ली का बाम्ब फायर ग्रुुप दूसरे रनरअप बने। दोनों को पुरस्कार स्वरूप पांच-पांच लाख रुपये मिले।
बीट बाक्सिंग और बांसुरी से पश्चिमी और भारतीय संगीत के बीच जुगलबंदी कर परफार्म करने वाले दिव्यांश और मनुराज की जोड़ी इस शो के आडिशन के दौरान ही बनी थी। शो के दौरान इस जोड़ी को फिल्मकार रोहित शेट्टी द्वारा उनकी आगामी फिल्म सर्कस का थीम म्यूजिक तैयार करने का आफर भी मिला।
विजेता बनने के बाद दिव्यांश ने कहा, ‘आगे हम इसी तरह से संगीत के अपने इस नए जानर का प्रचार-प्रसार जारी रखेंगे। इस शो में आने से पहले मैं कुछ म्यूजिक एलबम्स पर काम कर रहा था, अब मैं मनुराज भाई के साथ मिलकर उस पर काम करूंगा। शो में मिले इनामी राशि का इस्तेमाल अपने म्यूजिक को बेहतर बनाने और नए बीट बाक्सर्स को सिखाने के लिए करूंगा।”
वहीं मनुराज ने कहा कि लोग अक्सर मुझसे पूछते थे कि क्या बांसुरी बजाना भी कोई काम होता है? यह खिताब उसी प्रश्न का जवाब है। मैं कई वर्षों तक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के आश्रम में रहा और निश्शुल्क बांसुरी सीखी है।