
रायपुर, 14 अप्रैल 2025: रायपुर के गुलमोहर पार्क पीएम आवास योजना कॉलोनी में हाल ही में हुई एक दुखद दुर्घटना में बालक दिव्यांश की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर दिव्यांश के शोकाकुल परिजनों को तत्काल 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेशों के बाद, रायपुर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ समन्वय कर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। दुर्घटना में घायल हुए दो अन्य बालकों का अस्पताल में इलाज जारी है और दोनों की हालत में लगातार सुधार देखा जा रहा है।
चिकित्सक टीम दोनों बच्चों की स्थिति पर सतत निगरानी रखे हुए है और स्वास्थ्य लाभ की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता और संवेदना प्रदान की जा रही है।