
रायपुर, 24 जून 2025।रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-हटिया-दुर्ग के बीच चल रही द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया है।
रेलवे के अनुसार 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन, जो पहले 27 जून 2025 तक निर्धारित था, अब 27 और फेरों के साथ 1 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा।
इस विस्तार के तहत:
08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक चलेगी।
08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले अद्यतन समय सारिणी और स्टेशन सूचना की जांच अवश्य कर लें।