प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी एप के मामले में मनी लांड्रिंग का एक केस दर्ज किया है। ईडी अब विशेष तौर पर इन अश्लील फिल्मों के निर्माण, बिक्री से होने वाली आय और उसके लिए होने वाली फंडिंग के क्रम पर नजर रखेगी। कुंद्रा पर पोर्न रैकेट चलाने का आरोप हैै और ऐसी अश्लील विषय सामग्री वह भारत समेत कई देशों में प्रसारित करते हैैं।
आरोप कि इससे कमाई गई रकम को हवाला के जरिये भारत के बाहर भेजा जाता था। ईडी ने अब मुंबई पुलिस के दर्ज किए सभी मामलों के आधार पर वित्तीय लेन-देन के रिकार्ड का ब्योरा हासिल कर लिया है। इस आधार पर जांच एजेंसी अब देश और विदेश में कुंद्रा की संपत्तियों की जांच कर सकती है। रकम भेजने और हासिल करने की वित्तीय चेन का भी पता लगाया जाएगा।
केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार 46 वर्षीय कुंद्रा पर हाटस्पाट एप के जरिये अश्लील विषय सामग्री को अपलोड करने और उसको प्रसारित करने का आरोप है। हाटस्पाट को कुंद्रा की कंपनी ने बनाया था जिसे बाद में यूके की एक कंपनी केनरिन को बेच दिया था। केनरिन असल में कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी की कंपनी है।
इस मामले में वर्ष 2021 में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। तब कुंद्रा और उनके सहयोगी रियान थोर्पे और अन्य को गिरफ्तार करके बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। लेकिन तब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन नहीं दिया था।