
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच बुधवार को मौसम ने कहर मचाया। कुल्लू जिले में चार जगह सैंज के जीवानाला, गड़सा के शिलागढ़, मनाली के स्नो गैलरी और बंजार के होरनगाड़ और धर्मशाला के खनियारा की मनूणी खड्ड में बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी तबाही मची। कुल्लू में आठ गाड़ियां, 10 पुलिया और एक बिजली प्रोजेक्ट बह गया। सैंज के रैला बिहाल में बादल फटने से तीन लोग बह गए हैं।हिमाचल के कसोल से जल प्रलय का खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां माचिस की डिब्बी की तरह बहती नजर आ रही है। पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बारिश से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है।बादल फटने की वजह से अचानक पानी का बहाव इतना तेज हुआ कि गाड़ी, दुकान, पेड़ सब तक बहने लगती है।