
रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी के रूप में सुनील सोनी को चुना है, जिससे प्रत्याशी के नाम पर सस्पेंस आज खत्म हो गया। एक ओर जहां पार्टी ने झारखंड में अपने 66 प्रत्याशियों की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को टिकट दिया गया है।
सुनील सोनी इससे पहले रायपुर के सांसद रह चुके हैं और अब वे विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट, जो रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई, वहां अब उपचुनाव होगा। सुनील सोनी रायपुर के महापौर भी रह चुके हैं और अब उन्हें छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण से बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

इसके साथ ही, मध्यप्रदेश के विजयपुर से रामनिवास रावत और बुधनी से रमाकांत भार्गव को भी टिकट दिया गया है। बुधनी की सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी।