
रायपुर, 21 सितंबर 2024: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में शासन की योजनाओं ने नई राह दिखाई है। धमतरी के पोटियाडीह गांव की संतोषी हिरवानी, बिहान योजना के तहत आर्थिक रूप से सशक्त होकर ‘लखपति दीदी’ बनीं हैं। कृषक मित्र बनकर वे किसानों को जैविक खेती और जैविक दवाइयों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर रही हैं। साथ ही, जैविक उत्पादों की बिक्री से उन्हें 2 हजार रुपये की अतिरिक्त आय होती है।

संतोषी ने चिकन सेंटर का भी संचालन शुरू किया है, जिससे उन्हें हर महीने 6 से 7 हजार रुपये तक की कमाई हो रही है। मनरेगा के तहत मुर्गी पालन से भी वे अपने परिवार को आर्थिक मजबूती दे रही हैं। उनके मुताबिक, इन सभी कार्यों से उन्हें सालाना एक लाख रुपये से अधिक की आय हो रही है, जिसे वे अपने बच्चों की शिक्षा में निवेश कर रही हैं।
महतारी वंदन योजना से भी उन्हें लाभ मिला है। इस योजना ने प्रदेश की महिलाओं में आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूती दी है। विष्णु सरकार की इस योजना ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं और उनके सम्मान को बढ़ाया है। आर्थिक सशक्तिकरण के कारण परिवारों में खुशहाली और संबंधों में मजबूती आई है।