
राजनांदगांव। खैरागढ़ जिले के रोड अतरिया में गुरुवार की रात बुजुर्ग दंपती बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब गांव के अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। तब आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सबसे पहले पड़ोसियों ने बाबूलाल शोरी के घर से अजीब आवाजें सुनीं, लेकिन किसी अनहोनी की आशंका नहीं थी। जब सुबह काफी देर तक दंपती घर से बाहर नहीं निकले, तो कुछ ग्रामीणों ने जाकर दरवाजा खटखटाया। भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का मंजर देख सबके होश उड़ गए घटना की जानकारी मिलते ही गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान संदेह के आधार पर दंपती के पड़ोसी भगवती गोंड (35) को हिरासत में लिया है। पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं और पुलिस को शक है कि हत्या में भगवती का हाथ हो सकता है। हालांकि, हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस हत्या के सभी संभावित कारणों — रंजिश, संपत्ति विवाद, या मानसिक विक्षिप्तता — की पड़ताल कर रही है।