जांजगीर क्षेत्र के मड़वा गांव के मिडिल स्कूल में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने तालाबंदी कर दी। छात्र-छात्रा और अभिभावक यहां पदस्थ लकवाग्रस्त 2 शिक्षकों को हटाने की मांग कर रहे थे। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का आरोप था कि लकवाग्रस्त दोनों शिक्षकों के नहीं पढ़ाने से स्कूल में पढाई नहीं हो पा रही है।
स्कूल में तालाबंदी की सूचना के बाद मौके पर तहसीलदार राजकुमार मरावी मौके पर पहुंचे और एक शिक्षक की पोस्टिंग करने और लकवाग्रस्त शिक्षकों को नोटिस देकर जवाब मांगने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। इस तरह स्कूल में 2 घण्टे तक पढ़ाई प्रभावित रही और ताला बंद कर स्कूल के बाहर छात्र-छात्रा, अभिभावक बैठे रहे।
दरअसल, मड़वा गांव के मिडिल स्कूल में 5 शिक्षक हैं, जिसमें 2 शिक्षक दुर्गेश दुबे और संतोष मानिकपुरी लकवाग्रस्त हैं। इसकी वजह से पढ़ाई प्रभावित होती है। इन शिक्षकों ने अभी 2 माह से 2 महिलाओं को पढ़ाने के लिए अपने स्तर पर व्यवस्था की है, लेकिन शिक्षकों के नहीं पढ़ाने से छात्र-छात्रा और अभिभावक नाराज थे। इसके बाद मिडिल स्कूल में तालाबंदी की गई थी। हालांकि, तहसीलदार के आश्वासन के बाद स्कूल का ताला खोलकर पढ़ाई शुरू करा दी गई है।