आपने चड्डी बनियान गैंग तो सुना ही होगा। यह गैंग घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। राजधानी रायपुर में भी एक गैंग लोगों के घरों को निशाना बना रहा है। इस गैंग को बनियान गैंग के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस गैंग के सारे सदस्य एक कलर की बनियान पहन कर चोरी करते हैं।
चैन से अपने घरों में सो रहे हैं तो जाग जाइए और राजधानीवासी सावधान हो जाइए, क्योंकि बनियान चोर गैंग ने राजधानी में एंट्री कर ली है। यह शातिर गिरोह के सदस्य लोगों के घरों को निशाना बना रहे हैं। यह गैंग दबे पांव घरों की रेकी कर रहा है। इस गैंग में चार सदस्य है। इस गैंग के लोग अपने साथ कटर लेकर आते हैं और किसी भी कॉलोनी में घुसने से पहले अपने चप्पल निकाल कर रख देते हैं। इसके बाद नंगे पांव कॉलोनी में दाखिल होकर घरों की रेकी करते हैं, जहां मौका मिला वहां हाथ साफ कर जाते हैं।
रायपुर के आउटर इलाकों में चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। रायपुर से लगे मंदिर हसौद क्षेत्र में चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है, लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस के हाथ अबतक खाली है। मंदिर हसौद के गैलेक्सी नू टाउन और टेकारी सोसायटी में पिछले 3 महीने में 10 से ज्यादा बार चोरों ने अलग अलग घरों के ताले तोड़े है, जिसमें लाखों का सामान लेकर चोर फरार हो गए। रहवासियों का कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग भी कम होती है। इसके चलते खाली घरों को चोर निशाना बना रहे है।