छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर रेसिंग और स्टंट करते युवक मौत बनकर दौड़ रहे हैं। युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून इस कदर सवार है कि सड़कों पर रेसिंग और स्टंट करते वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं। इन बाइकर्स खुद की जान जोखिम में डालने के साथ दूसरों की भी कोई परवाह नहीं है।
नवा रायपुर की सड़क तेज़ रफ्तार में मौत दौड़ती है, क्योंकि यहां युवा बाइक स्टंट और रेसिंग करते नजर आते हैं। सुबह से रात तक बदमाश बाइकर्स पैसों की बोली लगाते हैं। फिर तेज रफ्तार में रेसिंग करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आईपी क्लब के पास 200 से ज्यादा बाइकर्स इकट्ठे दिखाई दे रहे है। इनमें कुछ लोग स्टंटबाजी कर रहे हैं तो बाकी उनका वीडियो बना रहे हैं।
रायपुर में बाइकर्स के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी ऐसे बाइकर्स पर लगाम नहीं लग पा रहे हैं। रायपुर यातायात पुलिस द्वारा 2024 जनवरी से मई में अब तक 6000 बाइकर्स पर कार्रवाई की है। इनमें 400 से ज्यादा बाइकर्स पर स्टंटबाजी को लेकर कार्रवाई की गई है और इतने ही वाहनों को जब्त कर प्रकरण को कोर्ट में भेजे गए है। बावजूद इसके ऐसे बाइकर्स पर कार्रवाई का भी कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।