किसानों से जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह गिरोह किसानों की जमीन बेचकर पैसे गबन कर लेता था। बताया जा रहा है कि रायपुर के एक किसान परिवार की जमीन को दूसरे को बेच दिया। उनसे रकम लेकर किसान की परिवार को फर्जी चेक दे दिया। इसकी में शिकायत पर पुलिस ने महिला सहित या तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित के मुताबिक गुढ़ियारी के ‘शंकर लाल साहू की धनेली के पास में करीब सवा एकड़ जमीन है। उन्होंने मुन्ना राम से 1.90 करोड़ में में सौदा किया था। इस बीच जमीन का दलाल पुरुषोत्तम पाटले और अमित झा ने शंकर को झांसे में लिया और जमीन का ज्यादा पैसा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुराने सौदे को निरस्त करवाकर उस जमीन को 1.95 करोड़ में निर्मल जैन को बेच दिया। निर्मल से सौदे की रकम ले लिया, लेकिन पूरा पैसा शंकर को नहीं देकर दो फर्जी चेक दे दिए। चेक बाउंस हो गया। इसकी शिकायत पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने में की। मामले की जांच में इस फर्जीवाड़े में आरोपियों के खिलाफ भी धोखाधड़ी, कूटरचना और साजिश का अपराध दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।