
जशपुरनगर, 31 अगस्त 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य में गांव और शहरों में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग द्वारा नई लाइन बिछाने और ट्रांसफार्मर, केबल व ग्रिप बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्राम सागजोर में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन किया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विद्युत विभाग ने तुरंत नया ट्रांसफार्मर लगाया, जिससे गांव में बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।