
अंबिकापुर : सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम सरगा खजुरपारा में सोमवार को एक हाथी अचानक गांव के बीच बने पुराने गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी अपने झुंड से अलग होकर गांव के रास्ते से गुजर रहा था। संकरा और फिसलन भरा रास्ता होने के कारण हाथी का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे किसान के घर के पास बने गहरे गड्ढे में जा गिरा।हाथी के गिरते ही उसकी चिंघाड़ से पूरा गांव गूंज उठा। आवाज सुनकर सोए ग्रामीण घबराकर बाहर निकल आए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। खबर मिलते ही वन अमला और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।ग्रामीणों के अनुसार, गड्ढे के पास की जमीन काफी फिसलन भरी है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। बस्ती के नजदीक हाथी फंस जाने से लोग भयभीत हैं, लेकिन वन विभाग लगातार ग्रामीणों को आश्वस्त कर रहा है कि हाथी को बिना किसी नुकसान के बाहर निकाल लिया जाएगा।ग्रामीणों को गड्ढे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। हाथी का आकार इतना बड़ा है कि उसे लकड़ियों की सीढ़ी की मदद से बाहर निकालना संभव नहीं है। ऐसे में वन विभाग गड्ढे के पास वाले हिस्से को एक्सीवेटर से चौड़ा करने का काम शुरू करेगा,साथ ही उस हिस्से की गहराई को कम कर एक ढलानदार रास्ता बनाया जाएगा ताकि हाथी अपनी ताकत से चढ़कर बाहर निकल सके।