
लन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने एक बार फिर फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया। स्पेसएक्स ने पूर्णिमा की रात को यह लांच किया। इस मिशन में Falcon 9 ने कुल 21 Starlink सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में स्थापित किया। इनमें से 13 सैटेलाइट्स “Direct to Cell” तकनीक से लैस हैं।
यह तकनीक बिना मोबाइल टावर के मोबाइल फोन से सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी संभव बनाएगी, जिससे दूरदराज़ और नेटवर्कविहीन इलाकों में भी मोबाइल सिग्नल मिल सकेगा। Direct-to-Cell सुविधा की शुरुआत अमेरिका में T-Mobile के साथ साझेदारी में की जाएगी।
इसका उद्देश्य समुद्र, पहाड़ों और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में भी नेटवर्क उपलब्ध कराना है। यह प्रक्षेपण स्पेसएक्स के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि यह कंपनी की अब तक की 400वीं उड़ान थी। साल 2025 में यह 42वीं Falcon 9 लॉन्चिंग है, जिनमें से 28 Starlink मिशनों के लिए की गई हैं। अब ये सैटेलाइट्स अपनी ऑपरेशनल ऑर्बिट में जाएंगे और Starlink के 7,000 से अधिक सैटेलाइट्स वाले नेटवर्क को और सशक्त बनाएंगे।