
हैदराबाद, तिरुपति बालाजी मंदिर में लडडू में मिलावट के बाद तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के नए अध्यक्ष बीआर नायडू ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। नए अध्यक्ष ने कहा कि कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास तिरुमला में काम करने वाले सभी कर्मचारी हिंदू होने चाहिए। इसको लेकर आंध्र प्रदेश सरकार से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि तिरुमला में काम करने वाले दूसरे धर्मों के कर्मचारियों का क्या किया जाए, इसपर भी बात करेंगे।दरअसल टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष बीआर नायडू गुरुवार को मीडिया से बात कर रहे थे। इा अवसर पर उन्होंने कहा है कि तिरुमला में काम करने वाला हर व्यक्ति हिंदू होना चाहिए। यह मेरा पहला प्रयास होगा। इसके अलावा भी कई मुद्दे हैं।