
रायपुर, 5 दिसंबर 2024/धान उपार्जन की सुगम व्यवस्था और माइक्रो एटीएम की सुविधा से छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत मिल रही है। राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते धान बेचने के तुरंत बाद किसान खरीदी केंद्रों पर ही माइक्रो एटीएम के जरिए नगद राशि निकाल सकते हैं।
धान खरीदी केंद्रों पर इस सुविधा के माध्यम से किसान 10,000 रुपये तक नगद निकाल सकते हैं। चिल्हाटी के राकेश कुर्रे ने मोपका धान खरीदी केंद्र में 62.80 क्विंटल धान बेचा और वहीं माइक्रो एटीएम से 1,000 रुपये नगद निकाले। उन्होंने बताया कि इस सुविधा ने किसानों की तत्कालिक जरूरतें पूरी कर दी हैं। अब किसानों को बैंकों और एटीएम के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र पर ही नगद राशि मिलने से वे धान परिवहन के लिए किराए पर लाए गए वाहनों का भाड़ा और मजदूरी तुरंत चुका सकते हैं। इससे उन्हें न तो किसी से उधार लेने की जरूरत पड़ती है और न ही अनावश्यक भागदौड़ करनी पड़ती है।
माइक्रो एटीएम का उपयोग आसान है और यह आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के जरिए काम करता है। किसानों का कहना है कि यह सुविधा मुख्यमंत्री द्वारा दी गई एक बड़ी राहत है, जो उनकी आर्थिक जरूरतों को तत्काल पूरा कर रही है।