
जीपीएस जिले में दो दिनों में दो अलग-अलग मामलों में शार्ट सर्किट से दो घरों में आग लगने के मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है तो स्थानीय प्रशासन दोनों ही मामलों में प्रकरण बनाकर जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही है। जीपीएम जिले में बीते 24 घंटो में दो अलग-अलग मामलों में शॉर्ट सर्किट से घरों में आग लगने के मामले सामने आए है। पहला मामला निमधा गांव का है। जहां पर रहने वाले अशोक जायसवाल जो बाजार में सब्जी बेचने का काम करते थे। उनके घर में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई और आग इतनी तेजी से भड़की की घर में रखा सारा का सारा सामान जलकर खाक हो गया। जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं दूसरा मामला बीती रात का है। जहां पर पेंड्रा के घघरा गांव में रहने वाले किसान राम लाल आर्मो के घर में देर रात अचानक आग लग गई और आग इतनी तेजी बढ़ी और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पेंड्रा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम देर रात मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन आज से घर में रखा पूरा का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि दोनों ही मामलों में आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जाहिर की जा रही है तो दोनों ही मामलों में राजस्व विभाग प्रकरण बनाकर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को शासन द्वारा मिलने वाले मुआवजा राशि को देने की बात कही है।