
रायपुर, 16 अगस्त 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में कुलपति डॉ. (कर्नल) गिरीश चंदेल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने नेशनल इंस्टीट्युशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में विश्वविद्यालय की उपलब्धि को गर्व का विषय बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि निरंतर प्रयासों से आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय और ऊँची रैंकिंग प्राप्त करेगा।

समारोह में डॉ. चंदेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण और मर्यादित उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है।
कार्यक्रम में एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के कैडेट्स को बी और सी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, साथ ही देशभक्ति गीतों का प्रस्तुतिकरण भी हुआ। अतिथियों ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और नवर्निमित स्टॉप डैम का लोकार्पण भी किया।
अधिकारिक भवन में कुलसचिव जी.के. निर्माम ने ध्वजारोहण किया, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।