राज्य गठन के बाद पहली बार अबूझमाड़ के धुर नक्सलगढ़ में पहुंचे सरकार के कैबिनेट मंत्री, ग्रामीणों से किया ये वादा

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर मुख्यालय से 30 किमी दूर कस्तूरमेटा गांव में राज्य गठन के बाद पहली बार किसी कैबिनेट मंत्री ने दस्तक दी। मंत्री केदार कश्यप ने यहां का दौरा कर कस्तूरमेटा को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का आश्वासन दिया। जिले के धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र के कस्तूरमेटा में एक समय था कि नक्सलवाद की तूती बोलती थी। लेकिन सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी अभियान के बीच अब इन इलाक़ों में जाना आसान हो चुका है।

 

एक समय नक्सलियों की बोलती थी तूती

एक समय था अबूझमाड़ का कस्तूरमेटा गांव नक्सलगढ़ के रूप में जाना जाता था, इस गांव में सरकारी लोग जाने से भी डरते थे। लेकिन अब अबूझमाड़ की तस्वीर बदल रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप पहुंचे। यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अबूझमाड़ को विकास की मुख्यधारा में लाने के प्रयास तेज हो रहे हैं। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके। किसी मंत्री के पहली बार पहुंचने पर लोगों को विकास की उम्मीद जागी है।

 

मंत्री ने दिया आश्वासन

जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने जिला मुख्यालय से क्षेत्र को जोड़ने के लिए बस सेवा शुरू करने की घोषणा की। इसके अलावा यह भी आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार जल्द ही आवश्यक कदम उठाएगी। ताकि क्षेत्रवासियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके बाद पुलिस कैंप में सुरक्षा बल के जवानों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया।

 

छत्तीसगढ़ का सबसे अविकसित क्षेत्र में आता है अबूझमाड़ इलाका

अबूझमाड़ छत्तीसगढ़ के सबसे अविकसित और दुर्गम क्षेत्रों में से एक में आता है। यहां के लोग आज भी आज भी आधुनिक जीवन से कोसों दूर हैं। यह इलाका नारायणपुर जिले के अंतर्गत आता है। ये इलाका राज्य के दंतेवाड़ा और बीजापुर ज़िले से घिरा हुआ है और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के साथ अपनी सीमा बांटता है। वहीं ये पूरा क्षेत्र बड़ी बड़ी पहाड़ियों और जंगलो से घिरा हुआ है। जंगलों के बीच में बसे हुए इस क्षेत्र के लोग काफी मुश्किलों के साथ जीवन व्यापन कर रहे हैं। दशकों तक नक्सलियों का गढ़ होने की वजह से सरकारी तंत्र ने इस क्षेत्र से दूरी बना कर रखी।

Read Also  कार्रवाई और साल तथा मिश्रित लकड़ी के अवैध चिरान जप्त

 

मुख्यधारा से भी इनका कोई संपर्क नहीं। शायद कोई मकान ऐसा होगा जो पक्की ईटों और सीमेंट से बना हुआ हो। ज्यादातर यहां लकड़ी से ही बने हुए मकान है। जो दिखने में पक्के मकान नहीं लगते। कोई भी प्राकृतिक आपदा से ये टूट भी सकते है।

 

इन मकानों में शौचालय जैसी कोई सुविधा तक मौजूद नहीं है। इसलिए अबूझमाड़िया शौच के लिए अक्सर जंगल में जाया करते है। जो इनके स्वास्थ्य के लिए भी एक चिंता का विषय है।

 

ये सभी घर अलग अलग पारों या टोलो (ग्राम) में बसे हुए है। जो बेहद दूर दूर स्थित है। इस पूरे क्षेत्र में 200 गाँव स्थित है। जहां लगभग 40000 के करीब लोग रहते हैं। लेकिन ये सिर्फ एक अनुमान ही है।

 

जीपीएस और गूगल मैप के इस दौर में भी अबूझमाड़ में कुल कितने गांवों में किसके पास कितनी ज़मीन है, चारागाह या सड़कें हैं या नहीं या जीवन के दूसरी ज़रूरी चीजों की उपलब्धता कैसी है, इसका कोई रिकार्ड कहीं उपलब्ध नहीं है। ये गांव कहां हैं या इनकी सरहद कहां है, यह भी पता नहीं है।

 

इतिहास के पन्नों को पलटने से पता चलता है कि बस्तर के चार हज़ार वर्ग किलोमीटर इलाके में फैले हुए नारायणपुर ज़िले के अबूझमाड़ में पहली बार अकबर के ज़माने में राजस्व के दस्तावेज़ एकत्र करने की कोशिश की गई थी। लेकिन घने जंगलों वाले इस इलाके में सर्वे का काम अधूरा रह गया।

 

ब्रिटिश सरकार ने 1909 में लगान वसूली के लिये इलाके का सर्वेक्षण शुरू किया लेकिन वह भी अधूरा रह गया। हालत ये हुई कि अबूझमाड़ के इलाकों में बसने वाली आदिवासी आबादी आदिम हालत में जीवन जीती रही। 80 के दशक में माओवादियों ने इस इलाके में प्रवेश किया और फिर इसे अपना आधार इलाका बनाना शुरू किया।

Read Also  मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान

 

यही वो दौर था, जब अबुझमाड़ के इलाके में प्रवेश के लिये कलेक्टर से अनुमति लेने का नियम बना दिया गया। प्रवेश के इस प्रतिबंध को कई सालों बाद 2009 में ख़त्म किया गया।

 

एक साल पहले ही माओवादी प्रभावित इलाकों में स्कूल को फिर से खोला गया है। इन इलाकों में या तो स्कूल की बिल्डिंग मौजूद नहीं है या फिर इसे नकसलवादियों द्वारा तोड़ा जा चुका है।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक माओवादी प्रभाव के कारण 2013-14 से ही कोढेर और हिरांगाई इलाके में सकूलों को बंद किया है और 2018 में मतावंड और हाथीबेड़ा में स्कूल बंद है।

 

इन स्कूलों को अब दोबारा खोला जा रहा है। स्कूल के अलावा शिक्षक भी बेहद कम है।

 

इन्हीं सब कारणों की वज़ह से इस पूरे क्षेत्र के सक्षारता दर 29.88 प्रतिशत ही रहे गया है। शिक्षा के अलावा यहां के बच्चों में कुपोषण की समस्या भी देखने को मिलती है। जो इस क्षेत्र की एक बड़ी समस्या भी है।

 

मुख्यधारा से संपर्क ना होने के कारण इनके बच्चों का इलाज करना भी असंभव सा हो जाता है। सड़के और साफ पानी जैसे मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इन्हीं सब समस्याओं से अनुमान लगाया जा सकता है की अबूझमाड़िया किस तरीके जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

 

ही माओवादी प्रभावित इलाकों में स्कूल को फिर से खोला गया है. इन इलाकों में या तो स्कूल की बिल्डिंग मौजूद नहीं है या फिर इसे नकसलवादियों द्वारा तोड़ा जा चुका है.

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक माओवादी प्रभाव के कारण 2013-14 से ही कोढेर और हिरांगाई इलाके में सकूलों को बंद किया है और 2018 में मतावंड और हाथीबेड़ा में स्कूल बंद है।

Read Also  बिग ब्रेकिंग न्यूज़: 21 जुलाई के बाद,कलेक्टरों को मिलेगा पॉवर लॉक डाउन का, पढ़िए पूरी खबर

 

इन स्कूलों को अब दोबारा खोला जा रहा है। स्कूल के अलावा शिक्षक भी बेहद कम है।

 

इन्हीं सब कारणों की वज़ह से इस पूरे क्षेत्र के सक्षारता दर 29.88 प्रतिशत ही रहे गया है। शिक्षा के अलावा यहां के बच्चों में कुपोषण की समस्या भी देखने को मिलती है। जो इस क्षेत्र की एक बड़ी समस्या भी है।

 

मुख्यधारा से संपर्क ना होने के कारण इनके बच्चों का इलाज करना भी असंभव सा हो जाता है। सड़के और साफ पानी जैसे मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इन्हीं सब समस्याओं से अनुमान लगाया जा सकता है की अबूझमाड़िया किस तरीके जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

 

बीता दें कि, राज्य की 7 विशेष अनुसूचित जनजाति में अबुझमाड़िया जनजाति भी आती है। भारत के राष्ट्रपति द्वारा विशेष अनुसूचित जनजाति का दर्जा इन्हें हासिल है।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़, सीनियर डॉक्टर पर मामला दर्ज

By User 6 / October 7, 2025 / 0 Comments
कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पीड़िता का कहना है कि सीनियर...

खनन क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बना देश का आदर्श राज्य

By User 6 / October 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 05 अक्टूबर 2025/खनिज संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य ने हाल के वर्षों में खनन क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। पारदर्शिता, जवाबदेही और तकनीकी नवाचार को केंद्र में रखकर राज्य ने खनिज प्रशासन में अनेक संरचनात्मक सुधार किए हैं,...

अवैध शराब परिवहन करते युवक की गिरफ्तारी, स्कूटी और शराब जब्त

By User 6 / October 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जितेन्द्र बांधे के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी...

भारत के पैरा एथलीट्स ने रचा नया इतिहास, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जीते 22 पदक

By User 6 / October 7, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 6 अक्टूबर 2025। नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के पैरा-एथलीट्स ने अपने अदम्य साहस, कठिन परिश्रम और जज़्बे के बल पर एक नया इतिहास रच दिया है। भारतीय दल ने अब तक का...

DKS अस्पताल से इकलौते न्यूरोलॉजिस्ट का इस्तीफा, प्रदेश में ठप हुआ न्यूरो इलाज

By User 6 / October 4, 2025 / 0 Comments
रायपुर। DKS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से प्रदेश के इकलौते न्यूरोलॉजिस्ट के इस्तीफे ने स्वास्थ्य व्यवस्था को झकझोर दिया है। अचानक हुए इस इस्तीफे के बाद न केवल DKS, बल्कि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा (अंबेडकर अस्पताल) का न्यूरोलॉजी...

फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा गिरफ्तार, जूटमिल पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

By User 6 / October 5, 2025 / 0 Comments
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा उर्फ सुले (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी छातामुड़ा, संत विनोबा नगर का निवासी है और उसके पिता...

आज का राशिफल 

By User 6 / October 6, 2025 / 0 Comments
मेष राशि : आज आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आपको कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिल सकता है, उसके बाद परिवार में पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको अपनी पिताजी से काम...

मारपीट और अलग-अलग हादसों में पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल, एक युवक की हुई मौत

By Rakesh Soni / October 4, 2025 / 0 Comments
गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बीते 48 घंटे के भीतर सड़क हादसों और मारपीट की दर्जनभर घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में एक पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल हुए है जबकि एक युवक की मौत हो...

सनसनी : घर में संदिग्ध हालत में मिली 65 वर्षीय कोतवालीन की लाश…जांच में जुटी पुलिस

By User 6 / October 7, 2025 / 0 Comments
बालोद। जिले के देवरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 65 वर्षीय कोतवालीन देवबत्ती बाई का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर...

क्रिस्पी आलू चीला बनाने की मजेदार रेसिपी…मिनटों में तैयार, स्वाद में बेमिसाल, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको आएगा पसंद…आज ही करें ट्राई 

By User 6 / October 5, 2025 / 0 Comments
अगर आप नाश्ते में कुछ नया और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो आलू चीला रेसिपी आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प है। आलू से बना यह चीला बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होता है, जो बच्चों और बड़ों दोनों...

Leave a Comment