
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति थे और उनका कार्यकाल 2016 से 2020 तक था। उनको 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों को पलटने की साजिश का दोषी पाते हुए गिरफ्तार किया गया है। हालांकि 20 मिनट बाद ही वे जेल से बाहर आ गए।
ट्रंप अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कहा कि ‘उनकी गिरफ्तारी खुले तौर पर न्यायिक व्यवस्था का मजाक है। अमेरिका के राजनीतिक इतिहास के लिए एक काला दिन है। मुझे उस चुनाव को चुनौती देने का पूरा अधिकार है, जिसमें पारदर्शिता और ईमानदारी नहीं बरती गई हो। अपने खिलाफ लंबित अन्य मामलों पर ट्रंप ने कहा कि सरकार उनको अगले साल होने वाले चुनावों से रोकने के लिए ऐसा कर रही है।
ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनका कैदियों की तरह मगशॉट लिया गया। ट्रंप ने रिहाई के पहले शर्तों के साथ 2 लाख डॉलर का बॉन्ड भरा। शर्तों में कहा गया है कि ट्रंप इस मामले में उनके खिलाफ आरोपियों को न तो डराएंगे, न ही धमकाएंगे और न ही उनके किसी तरह का संपर्क करने की कोशिश करेंगे।