आज गणेशोत्सव का पहला दिन है, पंडालो से लेकर दफ्तरों व घरों-घर में गणेश मूर्तियों की स्थापना की जा रही है। देवों में प्रथम पूज्य और विघ्न हरने वाले लंबोदर महाराज बुद्धि व ज्ञान के देवता भी हैं। किसी भी शुभ काम या पूजा की शुरुआत इनकी अराधना से की जाती है। माना जाता है कि ऐसा करने से शुरू किया गया काम बिना किसी रुकावट के संपन्न हो जाता है।
श्री गणेशजी, मनीष सिंघानिया जी, वाइस प्रेसिडेंट राडा, के निवास पर
चलिये जानते हैं गणेश मूर्ति स्थापना और पूजा की विधि- सर्वप्रथम स्नान कर व्रत संकल्प लेकर साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद किसी पाटे या ऊंचे स्थल में गणेश भगवान की मूर्ति चौक या रंगोली बना कर स्थापित करें। गंगाजल, दूर्वा, दूध, पुष्प, अक्षत, अष्टगंध, बंदन, पुष्प, फल, मेवे ,मोदक अर्पित कर धूप-दीप दिखा कर गणेश आरती करें।
श्री गणेशजी, उमंग गोयल जी के कार्यालय पर
मोदक प्रिय लंबोदर विघ्नहर्ता गणेश महाराज को मोदक अत्यंत प्रिय हैं, ऐसा माना जाता है श्री गणेश जी को मोदक अर्पित करने पर बिगड़े काम जल्दी बनते हैं और वे प्रसन्न होकर घर में सुख शांति का आशीर्वाद देते हैं।
यह गणेशोत्सव पर्व पूरे 9 दिनों तक चलता रहता है, लोग घरों दफ्तरों गलियों चौराहों आदि में गणेश जी की मूर्ति स्थापना कर आनंद चित्त से सुख समृद्धि स्वास्थ्य शांति और मंगलकामनाओं की पूर्ति हेतु विधि विधान का पालन करते हुए हर्षोउल्लास के साथ पर्व मनाते हैं।
श्री गणेशजी, आशु चंद्राकार जी के निवास पर
गणेश स्थापना व पूजन का शुभ मुहूर्त ज्योतिषाचार्य पं. विनीत शर्मा के अनुसार 10 सितंबर को सुबह से रात तक शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा सकेगी।
रवि योग- सुबह 6.01 से दोपहर 12.58 बजे अमृत काल- सुबह 6.58 से सुबह 8.28 बजे शुभ मुहूर्त – सुबह 11.03 से दोपहर 1.32 बजे अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11.30 से दोपहर 12.20 बजे विजय मुहूर्त- दोपहर 1.59 से 2.49 बजे गोधूलि मुहूर्त- शाम 5.55 से 6.19 बजे ।
रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा। शहीद की...
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसडब्ल्यू प्लांट के अंदर काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से वहां डिप्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे आनन-फानन जिंदल अस्पताल लाया गया, इस दौरान...
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...
Apple ने अपनी नई iPhone सीरीज को अनवील कर दिया है। इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया गया है। कंपनी ने भारतीय कीमतों का भी ऐलान किया है। आइए यहां...
नई दिल्ली। भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 452 वोट हासिल किए, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन को 300 वोट मिले। सीपी राधाकृष्णन...
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोग महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा रहे हैं और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं।...