
राजस्थान के कोटा जिला स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड (CFCL) में शनिवार को गैस रिसाव की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस घटना में 13 स्कूली बच्चे गैस की चपेट में आकर अचेत हो गए। इनमें से 7 बच्चों को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य का इलाज CFCL डिस्पेंसरी में जारी है।
बता दें कि घटना कोटा-बारा हाइवे पर स्थित गढ़ेपान इलाके में हुई। दोपहर के समय अचानक फैक्ट्री से गैस रिसाव होने से बच्चे बुरी तरह प्रभावित हुए। गैस रिसाव का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने कंपनी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान लोगों और अधिकारियों के बीच झड़प भी हुई। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है। जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और एसपी सुजीत शंकर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि घायल बच्चों का इलाज चल रहा है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।