
उत्तराखंड के सुवाखुली उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर भवान के निकट स्कूटी सवार एक युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इससे युवती बुरी तरह झुलस गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे 108 एंबुलेस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती ने भवान बाजार में पेट्रोल और माचिस ली। इसके बाद वह 1 किलोमीटर आगे जाकर सड़क किनारे रुक गई और उसने खुद पर और स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे स्कूटी भी पूरी तरह जल गई और युवती भी बुरी तरह झूलस गई। युवती देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। उसका नाम पूर्णिमा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों द्वारा कई कयास लगाए जा रहे हैं।