
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की आबकारी नीति में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने विदेशी मदिरा पर लगने वाले अतिरिक्त आबकारी शुल्कको समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह शुल्क पहले छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन द्वारा मदिरा क्रय दर पर 9.5% के बराबर लागू किया जाता था।
इस फैसले से मीडियम और हाई रेंज की विदेशी शराब की फुटकर कीमतों में गिरावट आएगी। इससे अन्य राज्यों से अवैध शराब तस्करी पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी।
शराब की कीमतों में संभावित गिरावट
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस निर्णय के बाद विभिन्न श्रेणियों की विदेशी शराब की कीमत में 40 रुपये से 3000 रुपये प्रति बोतल तक की कमी आ सकती है। सरकार का मानना है कि इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और शराब की वैध बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।