
रायपुर, 12 अप्रैल 2025।राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में आयोजित अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के 18वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रमिकों को महत्वपूर्ण संदेश दिया।

मुख्य बातें:
- मुख्यमंत्री ने 21 राज्यों से आए विद्युत श्रमिकों का स्वागत किया।
-
उन्होंने कहा, “गुढ़ियारी भगवान श्रीराम का ननिहाल है, यहाँ आना सौभाग्य की बात।”
-
श्रमिकों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं और एकता का संदेश सराहा।
-
ऊर्जा क्षेत्र में 3.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
-
प्रदेश में बिजली सरप्लस है, लेकिन मांग को देखते हुए उत्पादन बढ़ाने की योजना।
-
पीएम मोदी द्वारा घोषित 1350 और 850 मेगावाट की दो विद्युत परियोजनाएं छत्तीसगढ़ को मिलीं।
-
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से हर घर तक सौर ऊर्जा पहुंचाने का लक्ष्य।
-
राज्य सरकार ने इस योजना में सब्सिडी का प्रावधान बजट में किया है।
-
श्रमिक कल्याण पर फोकस करते हुए दत्तोपंत ठेंगड़ी को श्रद्धांजलि दी गई।
-
अधिवेशन में देशभर के श्रमिक प्रतिनिधि, संगठन मंत्री राधेश्याम जायसवाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
राज्य सरकार श्रमिक कल्याण और ऊर्जा क्षेत्र में बड़े बदलाव की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री का यह संबोधन आने वाले समय में नीति निर्धारण पर असर डालेगा।