
रायपुर, 18 नवंबर 2024/ राज्यपाल रमेन डेका आज विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) एमबी ओझा के निधन पर शोक व्यक्त करने मौलश्री विहार स्थित उनके निवास पहुंचे और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय ओझा ने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और युद्ध में भारत की विजय के साक्षी रहे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मिशनों में अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम से सभी को परिचित कराया।