
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल हो गए। ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है। घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे की है। वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी गोली चल गई। गोविंदा ने अस्पताल से ऑडियो मैसेज जारी किया। उन्होंने कहा, ‘गलती से गोली चल गई थी, जिसे ऑपरेशन करके निकाल लिया गया है। डॉक्टरों और आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।’ मुंबई पुलिस ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय गोविंदा घर में अकेले थे। इस मामले से जुड़ी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है। भास्कर सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने घटना के बाद गोविंदा की रिवॉल्वर जब्त कर ली है।