
आशारामजी गुरूकुल (छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश) में अध्ययनरत डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अछोली के चमन वर्मा ने आल इंडिया बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल पाया। चैम्पियनशिप का आयोजन यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गोवा में किया गया था। इसमें संत आशारामजी गुरुकुल छिंदवाड़ा के 12 विद्यार्थी शामिल थे। इसमें छत्तीसगढ़ के 3 विद्यार्थी भी थे। इस चैम्पियनशिप में कई राज्यों की टीमें शामिल हुई। इसमें गुरुकुल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पाकर ट्रॉफी पर कब्जा किया और गोल्ड मेडल लेकर आए।
छात्र रेणुगोपाल ने गत दिनों ग्वालियर में आयोजित तानसेन समारोह में तबलावादन में गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकार्ड में नाम दर्ज कराया था। रेणुगोपाल ने बताया कि गुरुकुल में जाने के बाद उनका सर्वांगीण विकास हो रहा है और अनेकों प्रतिभाओं का विकास हो रहा है। इसमें पढ़ाई के साथ-साथ बास्केटबॉल, तबलावादन और चित्रकला में प्रमाण पत्र पाए हैं। इसके अलावा कराटे में भी पांच पर्पल बेल्ट ले चुके हैं। इन सबका श्रेय गुरुकुल के अच्छे माहौल को है। यहाँ हर विद्यार्थी को अपना स्किल डेवलपमेंट करने का मौका मिलता है। वहां अच्छे कोच ओर मार्गदर्शक है, जहां रोज अभ्यास करवाया जाता है। सुबह जगने से लेकर रात्रि सोने तक का दिनचर्या निर्धारित होती है। साथ ही खान-पान, सात्विक योग, प्राणायाम, ध्यान के माध्यम से एकाग्रता और अन्य अच्छे अच्छे गुण विकसित होते हैं।