
यूपी के कानपुर के चौबेपुर में पुलिस टीम पर हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे करीब 72 घंटे के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. अब विकास दुबे की मां सरला देवी ने भी कहा है कि वो मर भी जाए तो परवाह नहीं है.
विकास दुबे की मां सरला देवी ने कहा है कि जिसने जैसा किया है, वो वैसा भुगतेगा. उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस जो चाहे वो करे. विकास के घर से उनका कोई मतलब नहीं है. सरला देवी ने बताया कि बहुत पहले विकास का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उसके दोनों पैरों में रॉड लगे होने से वो तेज़ भाग नहीं सकता. उन्होंने कहा कि विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं है और उनपर जो कार्रवाई होगी, उन्हें उसपर कोई आपत्ति नहीं है. पुलिस को मारकर विकास ने गलत किया. इसलिए जैसा किया है उससे वो मर जाये तो भी परवाह नहीं.