
रायपुर, 6 अप्रैल 2025:विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि सेहत ही असली संपत्ति है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व स्वास्थ्य दिवस वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का एक माध्यम है। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
साय ने कहा, “हम अपनी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाकर अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं। सरकार की प्रतिबद्धता है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँ।”
उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और समाज में भी इस दिशा में प्रेरणा बनें। मुख्यमंत्री ने एक स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में सभी की भागीदारी की अपील की।