
झारखंड के चक्रधरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में एक दिव्यांग महिला के साथ यौन उत्पीड़न का घिनौना मामला सामने आया है। घटना रात 2 से 3 बजे के बीच कटक और जाजपुर के बीच की बताई जा रही है।
पेंट्री कार के एक कर्मचारी ने दिव्यांग महिला के साथ ट्रेन के टॉयलेट में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था। महिला की चीख-पुकार सुनकर ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने उसे बचाया और आरोपी को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने बताया कि वह अपनी सीट से उठकर बाथरूम गई थी, तभी आरोपी कर्मचारी मौका पाकर बाथरूम में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की भी कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर ट्रेन में सवार दो युवकों ने बाथरूम खोलकर महिला को बचाया।
घटना की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।