
रांची। शहर के कोकर इलाके में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब हुई जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रामलखन सिंह यादव कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर मदद की कोशिश की।
पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो में फंसे सभी 6 लोगों को बाहर निकालकर रिम्स ले जाया गया। डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अग्नि बेसरा, सुजीत सिंकू और पृथ्वी सहदेव के रूप में हुई है। अग्नि बेसरा सरायकेला के भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र थे और रांची स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस में एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि अग्नि के छोटे भाई अनमोल बेसरा की भी पिछले साल 4 अगस्त को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घायलों को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिजन जमशेदपुर से रांची पहुंचे हैं और शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है