
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत कल रायपुर पहुंचे। अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान वे विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे में शामिल होंगे। शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, ओ.पी. चौधरी, राजेश अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी ने स्वागत किया।केंद्रीय गृह मंत्री शाह 4 अक्टूबर को माई दंतेश्वरी की धरती जगदलपुर में आयोजित बस्तर दशहरा एवं मुरिया दरबार के मौके पर महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में 606 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त की राशि का लाभ प्रदेश की 64,94,768 लाभार्थी महिलाओं को मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुआत 1 मार्च 2024 से की थी। इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य 21 वर्ष से अधिक आयु की सभी विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि वे न केवल अपनी घरेलू जरूरतें पूरी कर सकें बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें।










