
दुर्ग जिले के भिलाई शहर के सेक्टर-1 स्थित मुर्गा चौक के पास एक लकड़बग्घा देखा गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है, जब किसी राहगीर ने लकड़बग्घे को देखकर उसका वीडियो रिकॉर्ड किया। इस घटना ने शहर में दहशत फैला दी है, क्योंकि इससे पहले भी भिलाई में लकड़बग्घा देखे जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं।
लकड़बग्घा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग ने शहर में अलर्ट जारी किया है। स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और रात के समय सावधानी बरतने की अपील की गई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लकड़बग्घा आमतौर पर रात में सक्रिय होता है और मानव बस्तियों के पास भोजन की तलाश में आ सकता है। विभाग ने इसकी निगरानी शुरू कर दी है और लोगों से बिना घबराए सावधानी बरतने को कहा है।
भिलाई में यह पहला मौका नहीं है जब लकड़बग्घा देखा गया हो। इससे पहले भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लकड़बग्घा के दिखने की खबरें सामने आ चुकी हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जंगल और मानव बस्तियों के बीच कम होती दूरी के कारण जंगली जानवर शहर की ओर रुख कर रहे हैं।