
सितंबर 2024, मुंबई: IIFA अवॉर्ड्स के 24वें संस्करण में पॉपुलर कैटेगरी के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। यह आयोजन यूएई के मिनिस्टर ऑफ़ टॉलेरेंस एंड को-एग्जिस्टेंस के संरक्षण में अबू धाबी के संस्कृति व पर्यटन विभाग और मिरल के सहयोग से हो रहा है। इस साल भी IIFA अवॉर्ड्स ने भारतीय सिनेमा के कलाकारों, फ़िल्म निर्माताओं और इंडस्ट्री लीडरों को एक मंच पर इकट्ठा कर भारतीय सिनेमा का भव्य जश्न मनाया।

IIFA पॉपुलर कैटेगरी विजेता:
- बेस्ट पिक्चर: भूषण कुमार, कृषन कुमार, प्रणय रेड्डी (एनिमल)
-
निर्देशन: विधु विनोद चोपड़ा (12th फ़ेल)
-
लीड रोल (फ़ीमेल): रानी मुखर्जी (मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
-
लीड रोल (मेल): शाहरुख ख़ान (जवान)
-
सपोर्टिंग रोल (फ़ीमेल): शबाना आज़मी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
-
सपोर्टिंग रोल (मेल): अनिल कपूर (एनिमल)
-
नेगेटिव रोल: बॉबी देओल (एनिमल)
-
संगीत निर्देशन: प्रीतम, विशाल मिश्रा और अन्य (एनिमल)
-
प्लेबैक सिंगर (मेल): भूपिंदर बब्बल, अर्जन वैल्ली (एनिमल)
-
प्लेबैक सिंगर (फ़ीमेल): शिल्पा राव (चलेया, जवान)

IIFA अवॉर्ड्स के अगले साल रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने की तैयारी जारी है।

