
रायपुर, 11 सितंबर 2024 – जशपुर जिले के नगर पंचायत पत्थलगांव को नगर पालिका का दर्जा देने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस घोषणा के बाद पत्थलगांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है और क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री के प्रति आभार जता रहे हैं।

अधिसूचना जारी होते ही पत्थलगांव को नगर पालिका बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर पंचायत की मौजूदा सीमाओं को ही नगर पालिका की सीमा के रूप में तय किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, इस संबंध में नागरिकों से 21 दिनों तक दावा-आपत्ति मांगी गई है।

यह अधिसूचना मुख्यमंत्री द्वारा 14 अगस्त 2024 को ग्राम किलकिला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा के आधार पर जारी की गई है, जब उन्होंने पत्थलगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने की बात कही थी।