
रायपुर, 21 जून 2025/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के दुलदुला में 3 करोड़ 45 हजार रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान 22.36 लाख रुपये की लागत से बने ग्रामीण हाट बाजार शेड का लोकार्पण किया गया, जबकि 2 करोड़ 78 लाख 9 हजार रुपये की लागत के 10 अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगेराटुक्कू पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण और डूमरडीह में कुम्हार समाज के लिए सांस्कृतिक मंडप निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘मोदी की गारंटी’ को तेजी से लागू कर रही है। महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और तेंदूपत्ता संग्रहण की बढ़ी दर जैसी योजनाएं ग्रामीणों को मजबूती दे रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मयूरचुंदी से दुलदुला तक मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत बस सेवा जल्द शुरू होगी और बस स्टैंड निर्माण की स्वीकृति भी दी जा चुकी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।